राधाकुंड में उमड़ा आस्था का सैलाब, दंपतियों ने लगाई पुत्र प्राप्ति के लिये डुबकी डुबकी, दीपों से जगमग हुआ घाट

Published on October 14, 2025 | Views: 135

राधाकुंड में उमड़ा आस्था का सैलाब, दंपतियों ने लगाई पुत्र प्राप्ति के लिये डुबकी डुबकी, दीपों से जगमग हुआ घाट

मथुरा के राधाकुंड में अहोई अष्टमी की अर्धरात्रि जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए राधाकुंड की लहरों में आस्था का ज्वार उमड़ पड़ा। देश के कोने-कोने से आए निसंतान दंपतियों ने राधाश्याम कुंड में स्नान किया और राधा रानी से मातृत्व का वरदान मांगा। किसी ने दीप जलाकर प्रार्थना की तो किसी ने जल में डुबकी लगाई। राधे-राधे और जयश्री राधे के उद्घोषों से वातावरण गूंज उठा। अहोई अष्टमी का यह स्नान हर वर्ष कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी की रात्रि में होता है। मान्यता है कि इस घड़ी राधा रानी स्वयं राधा श्यामकुंड में विराजती हैं और जो श्रद्धालु उस समय जल में स्नान करता है उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है। राधाकुंड की गलियां सोमवार की शाम से ही विवाहित जोड़ों से भरने लगीं। किसी के होठों पर प्रार्थना थी तो किसी की आंखों में प्रतीक्षा। रात गहराने के साथ-साथ दीपों की रोशनी घाटों पर झिलमिलाने लगी। जैसे ही मध्यरात्रि 12 बजने का समय आया, भीड़ एक साथ उठी। माइक से आवाज गूंजी बोल राधारानी की जय और हजारों दंपतियों ने एक साथ डुबकी लगाई। जल में उतरते ही लगा जैसे हर लहर कृपा बनकर उतर आई हो

Category: Dharm


Latest News