Published on October 22, 2025 | Views: 561
पराली जलाने के मामले को लेकर मथुरा के डीएम लगातार किसानों से पराली न जलाने की अपील कर रहे है।
इसके साथ ही वह ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर किसानों के साथ बैठक भी कर रहे हैं। इसी दौरान जिला अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बुधवार को बरसाना क्षेत्र के भरना खुर्द गांव में किसानों के साथ पराली के मामले को लेकर एक बैठक की।
इस दौरान उन्होंने किसानों से कहा कि पराली न जलाएं। पराली जलाने से वातावरण में प्रदूषण फैलता है।
जिसका स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है। पराली जलाना वायु गुणवत्ता के लिए अत्यंत हानिकारक है। और यह नियमों के भी विरुद्ध है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि पराली न जलाएं ।
तथा वैकल्पिक उपयोगों को अपनाए।
साथ ही डीएम ने चेतावनी भी दी कि पराली जलाने की घटनाओं पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Category: Uttar pradesh