Published on November 4, 2025 | Views: 117
वृंदावन: देवोत्थान एकादशी एवं तुलसी शालिग्राम विवाह उत्सव के पावन पर्व पर गोस्वामी इंदु भूषणजी रामायणी सेवा संस्थान द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी परिक्रमार्थियों को तुलसी के गमले निःशुल्क वितरित किये गये, तुलसी के गमलों की संख्या 1100 रही साथ ही फ़लाहार का वितरण किया गया
इस अवसर पर रासमण्डल महंत लाड़िलीशरण महाराज एवं महंत सुंदर दास द्वारा द्वारा तुलसी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
इस अवसर पर हरिशंकर नागा, वृन्दावन कोतवाल संजय पांडे, एसडीओ वृन्दावन संदीप वार्ष्णेय , हरिमोहन पाठक, पार्षद वैभव अग्रवाल, श्रीगोपाल वशिष्ठ, विपिन मुकुट वाला, श्याम अग्रवाल, सोनल पाठक, हिर्देश गुप्ता, विपिन वेदपाठी, पुनीत शर्मा, प्रशांत खत्री, कमल गुप्ता, गोविन्द खंडेलवाल, संदीप अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, रत्नेश सारस्वत, विश्वनाथ गौतम, मोहन शर्मा, बृजमोहन विजय, विकास पाठक, निकुंज अग्रवाल उपस्थित रहे
Category: Uttar pradesh