बच्चों ने वाणिज्य विज्ञान कला के साथ आगरा किया भ्रमण

Published on November 4, 2025 | Views: 167

बच्चों ने वाणिज्य  विज्ञान कला के साथ आगरा किया भ्रमण

समग्र शिक्षा माध्यमिक के अन्तर्गत आज राजकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय भदाया गंगाधर फरह के 60 छात्र छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण हेतु दयालबाग एजुकेशनल इंस्टिट्यूट आगरा का भ्रमण कराया गया I पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ अनुभव जन्य ज्ञान अर्जन हेतु आगरा के प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट के विभिन्न विभागों जैसे विज्ञान,कला,वाणिज्य,तकनीकी
,संगीत,आदि की प्रयोगशाला,पुस्तकालय आदि दिखाए गए l संगीत की मनमोहक प्रस्तुति वहाँ के स्टूडेंट्स द्वारा प्रस्तुत की गई जिसे सभी के द्वारा बहुत सराहा गया I इसके साथ ही भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित सिकंदरा स्मारक भी दिखाया गया l इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य भारती पांडेय, टूर प्रभारी रेनू, नीलम गुप्ता,अर्चना सिंह,आस्था गुप्ता मौजूद रहे।

Category: Uttar pradesh


Latest News