Published on November 4, 2025 | Views: 167
समग्र शिक्षा माध्यमिक के अन्तर्गत आज राजकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय भदाया गंगाधर फरह के 60 छात्र छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण हेतु दयालबाग एजुकेशनल इंस्टिट्यूट आगरा का भ्रमण कराया गया I पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ अनुभव जन्य ज्ञान अर्जन हेतु आगरा के प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट के विभिन्न विभागों जैसे विज्ञान,कला,वाणिज्य,तकनीकी
,संगीत,आदि की प्रयोगशाला,पुस्तकालय आदि दिखाए गए l संगीत की मनमोहक प्रस्तुति वहाँ के स्टूडेंट्स द्वारा प्रस्तुत की गई जिसे सभी के द्वारा बहुत सराहा गया I इसके साथ ही भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित सिकंदरा स्मारक भी दिखाया गया l इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य भारती पांडेय, टूर प्रभारी रेनू, नीलम गुप्ता,अर्चना सिंह,आस्था गुप्ता मौजूद रहे।
Category: Uttar pradesh