Published on November 7, 2025 | Views: 286
जनपद बुलंदशहर के भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश समेत कुल 12 राज्यों में विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता
सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआइआर) की घोषणा की है
पार्टी कार्यकर्ता इस अभियान में लोगों को जागरूक कर उनका सहयोग करे उक्त विचार अपना दल एस बुलंदशहर के जिला अध्यक्ष राजकुमार भुर्जी ने अपना दल एस के बुलंदशहर स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित पार्टी की मासिक बैठक में व्यक्त किए। जिला अध्यक्ष ने कहा कभी हमारी पार्टी को वोटकटवा कहा जाता था आज अपना दल यूपी की तीसरी बड़ी पार्टी है डॉ. सोनेलाल पटेल की विचारधारा को मानने वाले उनके कार्यकर्ताओं के संघर्ष, समर्पण और मेहनत की बदौलत आज हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश की तीसरी बड़ी पार्टी बनी हैं।जिला अध्यक्ष ने कहा आज हम सभी यह संकल्प लेकर जाएं कि अपने बल से अपना दल को नंबर एक पार्टी बनाना है।
हर पिछड़े, शोषित और वंचित की उम्मीद का दीया जलाना है 4 नवंबर 1995 को स्थापित अपना दल को 30 साल पूरे हो गए है कार्यकर्ताओं के स्नेह ने एक छोटे पौधे को विशालकाय वृक्ष बना दिया। अपना दल ने हमेशा पिछड़े-वंचित समाज के दबे-कुचले लोगों की आवाज को बुलंद किया है। हमारी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल जी पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय की स्थापना कराने की लड़ाई लड़ रही है।बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजकुमार भुर्जी तथा संचालन जिला महासचिव खालिक अंसारी ने किया।बैठक में राजकुमार भुर्जी जिला अध्यक्ष, खालिक अंसारी जिला महासचिव, संगीता तोमर जिला महासचिव,पुरूषोतम सैन जिला उपाध्यक्ष, हाजी सबील अंसारी जिला उपाध्यक्ष, मोहित शर्मा जिला उपाध्यक्ष,नीरज शर्मा जिला उपाध्यक्ष,हामिद अली सैफी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच, गोपाल शर्मा जिला अध्यक्ष बौद्धिक मंच, धर्मेंद्र चौहान जिला अध्यक्ष किसान मंच, भूप सिंह प्रधान जिला अध्यक्ष अनुचित जाति अनुसूचित जनजाति मंच, एडवोकेट आरिफ अंसारी जिला अध्यक्ष युवा मंच, भगवत जाटव जिला सचिव, जितेन्द्र लोधी जिला उपाध्यक्ष चिकित्सा मंच, डॉ प्रशांत माहुर लोधी चिकित्सा मंच, डॉ राजीव अग्रवाल जिला अध्यक्ष चिकित्सा मंच,कपिल गौतम जोन अध्यक्ष स्याना, श्यौराज गौतम जिला महासचिव अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति मंच, चांद सिद्दीकी सांस्कृतिक मंच, गंगाशरण चौहान शिक्षक मंच, नवनीत शर्मा प्रतीक भारद्वाज जिला उपाध्यक्ष युवा मंच, नीरज शर्मा,सचिन, नितिन, सौरभ लोधी, ललित लोधी, मोहम्मद असलम, आबाद खान, फिरोज अंसारी, साहिल सैफी, हाजी नईम,आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Category: Uttar pradesh