Published on November 7, 2025 | Views: 332
टूंडला के एल एस रिसोर्ट में निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत चल रहे सुपरवाइजर और बीएलओ के प्रशिक्षण का अवलोकन करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी रमेश रंजन, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य के साथ पहुंचे और उन्होंने वहां उपस्थित बीएलओ और सुपरवाइजरांे से एस आई आर प्रक्रिया के संबंध में प्रश्न कर उनकी जानकारी को परखा, जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि सभी बीएलओ घर-घर जाकर सर्वे का कार्य पूरी तत्लीनता और ईमानदारी के साथ करें, जिससे इस प्रक्रिया में किसी प्रकार की त्रुटि न हो, जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी ने इस दौरान 22 ऐसे बीएलओ जिनका बीएलओ मैपिंग जीरो प्रतिशत है, उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए, इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी ने बीएलओ नेहा संखवार, मनोज कुमार, पुष्पेंद्र पाल, पूजा, रानी शर्मा, नवनीत बघेल और सौभाग्य जैन से जिलाधिकारी ने एस आई आर की प्रक्रिया के संबंध में प्रश्न किया, परंतु कोई भी बीएलओ संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया, जिस पर जिलाधिकारी ने अत्यंत नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रक्रिया को आप सब भली-भांति समझ लें, अन्यथा इसके संबंध में की गई गलती क्षम्य नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा पात्र व्यक्ति छूटने न पाए, इस बात का सभी बीएलओ ध्यान रखें डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय अनुराधा सिंह, और प्रवक्ता एमडीएम इंटर कॉलेज सिरसागंज अश्वनी जैन द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया, इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता, उप जिलाधिकारी टूंडला आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
Category: Uttar pradesh