Published on November 9, 2025 | Views: 415
गोवर्धन। मानसी गंगा स्थित मुकुट मुखारबिंद व दसविसा स्थित हरगोकुल मंदिर के ठेकेदारों पर मंदिर प्रबंधन ने धोखाधड़ी व जालसाजी करके पैसे हड़पने का आरोप लगाया मंदिर के है। मंदिर के सहायक प्रबंधक सहायक प्रबंधक ने एसएसपी से बंसीलाल ने की शिकायत एसएसपी से शिकायत कर सभी के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग की है। शिकायत में उल्लेख किया है कि दोनों मंदिरों में दूध भोग, भेंट, गोलक, पूजा का ठेका प्रति महीने बोली लगाकर उठाया जाता है। सहायक प्रबंधक ने पत्र में दोनों मंदिरों के सात ठेकेदारों पर बकाया धनराशि का उल्लेख किया है। उनका कहना है कि ठेकेदारों से कई बार भुगतान करने को कहा गया है मगर वह आनाकानी कर रहे हैं। उन्होंने एसएसपी को भेजे पत्र में इन सभी ठेकेदारों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
Category: Uttar pradesh