बांसवाड़ा में मोदी बोले-कांग्रेस राज में लूट ही लूट थी, राजस्थान पेपरलीक का सेंटर बन गया था

Published on September 25, 2025 | Views: 194

बांसवाड़ा में मोदी बोले-कांग्रेस राज में लूट ही लूट थी, राजस्थान पेपरलीक का सेंटर बन गया था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बांसवाड़ा दौरे के दौरान राजस्थान की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने पेपर लीक और जल जीवन मिशन में हुए करोड़ों रुपए के घोटालों पर गहलोत के शासनकाल पर सवाल उठाए। ना केवल राजस्थान की कांग्रेस सरकार बल्कि केंद्र की पूर्व की यूपीए सरकार पर भी जमकर आरोप लगाए। पीएम मोदी बांसवाड़ा के नापला में परमाणु बिजली संयंत्र का शिलान्यास करने के लिए एक दिवसीय दौरे पर बांसवाड़ा आए थे। उन्होंने कहा कि बिजली से ही सब कुछ चलता है लेकिन जब केंद्र में कांग्रेस की सरकारें रही। तब उन्होंने बिजली पर कोई ध्यान नहीं दिया। इससे देश पीछे रह गया।

Category: Rajasthan


Latest News