Published on September 25, 2025 | Views: 317
आगामी त्योहारों रामनवमी , दशहरा, इत्यादि के दौरान जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत आज दिनाँक 25-09-2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण के नेतृत्व में थाना दक्षिण , नगला सिंघी , नगला खंगर , मटसैना , पचोखरा पर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में उपस्थित धर्मगुरुओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारीगण एवं शांति समिति के सदस्यों से आगामी त्योहारों रामनवमी , दशहरा, इत्यादि पर आपसी समन्वय, भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की गई ।
Category: Crime