Published on December 3, 2025 | Views: 119
मथुरा। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा(माध्यमिक) की ओर से दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद एवं सांस्कृति कार्यक्रम का भव्य आयोजन चम्पा अग्रवाल इंटर कालेज में हुआ। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी, विशिष्ट अतिथि जिला दिव्यांजन कल्याण अधिकारी विशाल कुमार ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला परियोजना अधिकारी रवीन्द्र सिंह के साथ दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई, जिसने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथियों ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर खेल प्रतिस्पर्धाओं की शुरुआत की। इसके बाद कबड्डी, खो-खो, ब्रेल लेखन, “छूकर पहचानो“, कुर्सी दौड़ सहित कई प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। बच्चों ने अपनी प्रतिभा और उत्साह से जिला पंचायत अध्यक्ष को प्रभावित किया।
मुख्य अतिथि किशन सिंह चौधरी ने कहा दिव्यांगता किसी भी बच्चे की प्रतिभा को कम नहीं करती। “ये बच्चे बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं और कला, संस्कृति तथा अन्य क्षेत्रों में देश का नाम रोशन कर सकते हैं,“ उन्होंने कहा कि सरकार दिव्यांग बच्चों के विकास हेतु निरंतर प्रयास कर रही है। बच्चों की प्रतिभा, उत्साह और आत्मविश्वास का सशक्त प्रदर्शन देखने को मिला है। मोदी सरकार द्वारा सुगम्य भारत अभियान व दीनदयाल दिव्यांग पुनर्वास योजना तथा योगी सरकार द्वारा दिव्यांग छात्रों के लिए एस्कॉर्ट भत्ता, छात्रवृत्ति एवं समावेशी शिक्षा जैसी योजनाएं चल रही है, जो प्रतिभाशाली बच्चों के भविष्य के लिए सहायक होंगी। जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी विशाल कुमार ने कहा कि कहा अवसर दो, सहारा नहीं, समानता से बढ़कर कोई दान नहीं।“ उन्होंने दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयास को महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों और अभिभावकों को लंच एवं नाश्ता वितरित किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया, साथ ही सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम डॉ. श्याम सुन्दर (जिला समन्वयक समग्र शिक्षा), यशपाल सिंह जी (सह जिला विद्यालय निरीक्षक), चम्पा अग्रवाल इंटर कालेज की प्रधानाचार्या राकेश माहेश्वरी, पुष्पेन्द्र मास्टर सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और शिक्षकगण व अभिभावकगण मौजूद रहे।
Category: Uttar pradesh