Published on September 25, 2025 | Views: 345
थाना सुरीर के टेंटीगांव में एक ग्रामीण ने घर में खाना बना रही अपने छोटे भाई की पत्नी को बदनीयत से पकड़ लिया। महिला के विरोध पर जेठ ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की और उसे लहूलुहान कर दिया। उसका छोटा भाई प्रेमचंद आया तो उसका भी सिर डंडे के प्रहार से फोड़ दिया। घटना की वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
गांव की हेमा पत्नी प्रेमचंद ने बताया कि बीते दिन वह घर में अकेले खाना बना रही थी। मौका देख कर उसका जेठ ओमप्रकाश घर के अंदर घुस आया और उसे बुरी नीयत से दबोच लिया। मेरे संवेदनशील अंगों को छेड़ने लगा। जब विरोध किया तो उसने लातघूसे मारे, जिससे उसके चेहरे और शरीर पर गंभीर चोट आई हैं। मारपीट की खबर सुन बाहर से महिला का पति प्रेमचंद आया और उसने बड़े भाई का विरोध किया तो उसे भी नहीं बख्शा और डंडा मारकर उसका भी सिर फोड़ दिया। पति पत्नी फटे सिर से थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की। तत्पश्चात पुलिस ने छेड़खानी की बजाय झगड़े में रिपोर्ट दर्ज कर कार्य की इतिश्री कर ली। महिला का कहना है कि पुलिस ने हमारी तहरीर दूसरे से लिखवाकर झगड़े में हमारा मामला दर्ज किया है,जबकि जेठ की बुरी नीयत उसके ऊपर काफी समय से थी। उसने उच्च पुलिस अधिकारियों से निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई की मांग उठाई है।
Category: Crime