Published on December 3, 2025 | Views: 173
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नन्द किशोर कलाल ने मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट हरनंदीपुरम परियोजना के विषय और अन्य विषयों पर विस्तृत जानकारी दी इस परियोजना के लिए
520 हैक्टेयर की आवश्यकता है जिस पर प्राधिकरण के पास इसमें अभी तक 35 हेक्टेयर भूमि की रजिस्ट्री किसानों ने की है और लैंड बैंक में अतिरिक्त भूमि पहले से उपलब्ध भी है इस योजना को शीघ्र से शीघ्र अमलीजामा पहनना जाएगा। मीडिया के सवाल , किसान मुआवजे की रकम जो कि सर्कल रेट कम होने से रोष प्रकट कर रहे है उस पर उन्होंने जवाब दिया कि प्राधिकण के अधिकारी किसानों के लगातार सम्पर्क में है किसी भी दलाल को इसे प्रभावित नहीं होने नहीं दिया जाएगा।
आगे तुलसी निकेतन परियोजना के लिए उपाध्यक्ष ने कहा जर्जर फ्लैटों की री कंस्ट्रक्शन कराया जाएगा और कार्य प्रगति के दौरान जो आवंटियों को रहने की परेशानी आएगी उसका किराया जीडीए बोर्ड से पास कराकर वहन किया जाएगा।
Category: Uttar pradesh