Published on September 26, 2025 | Views: 359
फिरोजाबाद। स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दीदामई पर एक भव्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेले का शुभारम्भ अपर चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. वर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ के साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में मरीजों और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्वास्थ्य मेले में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को विभिन्न प्रकार की चिकित्सीय सेवाएं प्रदान की गईं।
मेले में आयुष्मान भारत योजना, परिवार नियोजन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण और पोषण से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों की जांच की और उन्हें परामर्श भी दिया। कई मरीजों को मौके पर ही मुफ्त दवाएं वितरित की गईं। महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए गर्भवती महिलाओं की जांच और परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई। साथ ही बच्चों का वजन, टीकाकरण और कुपोषण से बचाव को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए अलग के अलग काउंटर लगाए गए थे।
इस स्वास्थ्य मेले में विशेष रूप से शामिल चिकित्सकों में डॉ. पर्निता बंसल , स्त्री रोग विशेषज्ञ (गायनोकॉलोजिस्ट), डॉ. श्रीश शर्मा कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ (ईएनटी विशेषज्ञ), डॉ. राजेश नेत्र रोग विशेषज्ञ (आई स्पेशलिस्ट), डॉ. भारत वीर सिंह शिशु रोग विशेषज्ञ (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. सुजाता वर्मन (दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ. दुर्ग प्रताप सिंह मानसिक रोग विशेषज्ञ (साइकेट्रिस्ट), डॉ. आयुषी तायल त्वचा रोग विशेषज्ञ (डर्मेटोलॉजिस्ट) और आयुर्वेदिकडॉक्टरों ने मरीजों की जांच की और उन्हें परामर्श दिया।
कार्यक्रम स्थल पर जनसमुदाय की उपस्थिति ने इसे उत्सव का रूप दे दिया। ग्रामीण इलाकों से आए लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन्हें बीमारियों से बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. के.के. वर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण अंचलों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इनके जरिए लोगों को न केवल जांच और उपचार मिलता है बल्कि स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी सरल भाषा में दी जाती है।
मेले में वरिष्ट नागरिकों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए, तथा रक्तचाप, मधुमेह, नेत्र संबंधी रोग और त्वचा रोगों की भी जांच की गई। ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं से जोड़ा गया ताकि भविष्य में वे किसी भी समस्या का समय रहते लाभ ले सकें। आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में आशा बहुओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों ने भी सहयोग किया, जिससे व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ दिखाई दी।
स्वास्थ्य मेले का माहौल पूरे दिन उत्साहपूर्ण रहा। विभिन्न विभागों के स्टॉल्स पर भीड़ बनी रही और लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी जानकारी को गहराई से समझने में रुचि दिखाई। महिलाओं ने विशेष रूप से स्त्री रोग विशेषज्ञों से परामर्श लिया और कई परिवार नियोजन उपायों की जानकारी प्राप्त की। बच्चों को लेकर आए अभिभावकों ने भी टीकाकरण और पोषण संबंधी परामर्श को गंभीरता से सुना।
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शैलेश कुमार, डॉ ए.के. पचौरी, डॉ. सुजाता बर्मन, डॉ. शादाब, डॉ. अकील (चिकित्सा अधिकारी), डा0 प्रियंका, डा0 रोहन जैन, डा0 शिवांक अग्रवाल, देवकी शाक्य, शिखा पचौरी, बृजेश यादव (स्टाफ नर्स), फार्मासिस्ट उदयवीर सिंह, नागेंद्र सिंह, अनाधिका सिंह, ऋषि कुमार मिश्रा (स्वास्थ्य परिदर्शक), राहुल कुमार, संतोष कुमार (आयुष्मान मित्र), चंद्रवीर, बृजेश कुमार, शिव प्रताप सिंह, बृजेश कुमार (एक्सरे टेक्नीशियन), रविंद्र सिंह, अक्षय कुमारी, चमन सेन, विनोद कुमार, हेम कुमार सोनी, शारिक बेग, धीरज कुमार तथा समस्त स्टाफ की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Category: Uttar pradesh