विकसित भारत ,,जी राम जी,, योजना के तहत मजदूरों को अब 125 दिन का मिलेगा रोजगार, मजदूरी का हर हफ्ते होगा भुगतान: संदीप सिंह शिक्षा मंत्री

Published on January 11, 2026 | Views: 236

विकसित भारत ,,जी राम जी,, योजना के तहत मजदूरों को अब   125 दिन का मिलेगा रोजगार, मजदूरी का हर हफ्ते होगा भुगतान: संदीप सिंह शिक्षा मंत्री

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री और मथुरा जिले के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने रविवार को मथुरा की कलेक्ट्रेट सभागार में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की।
पत्रकार वार्ता में प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने विकसित भारत "जी राम जी " के बारे जानकारी दी।
बताते चले कि विकसित भारत ,,जी राम जी,, एक ग्रामीण मनरेगा योजना है, जिसका केंद्र सरकार द्वारा नाम परिवर्तन करते हुए, विकसित भारत जी राम जी एक्ट 2025 किया गया है।
जिसके तहत ग्रामीण मजदूरों को सरकार द्वारा अब 125 दिन रोजगार देने की गारंटी दी जा रही है। पहले मजदूरों को 100 दिन का रोजगार मिलता था, ( VB जी राम जी) योजना के तहत 25 दिन बढ़ा दिए गए है अब 125 दिन का रोजगार मजदूरों को मिलेगा।

प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने स्पष्ट किया कि मनरेगा में केवल कच्चे कार्य कराए जाते थे, जिससे फर्जी भुगतान की संभावना बनी रहती थी, कई बार जांच मे फर्जी जॉब कार्ड और फर्जी लाभार्थी पाए गए थे साथ ही 290 करोड़ रुपये के 10 लाख 91 हजार गड़बड़ी सामने आई थी शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब मजदूरी के भुगतान के लिए 15 दिन की प्रतीक्षा नहीं करनी होगी, अब मजदूर की मेहनत का भुगतान साप्ताहिक के रूप में होगा, और सीधे मजदूर के बैंक खाते में पैसा समय पर और पूरी पारदर्शिता के साथ पहुंचेगा। मजदूर का भुगतान लेट होने पर सरकार के ब्याज भी दी जाएगी। साथ बुआई कटाई के महत्वपूर्ण 60 दिनों के लिए कार्य विराम का प्राविधान किया गया है। ताकि किसानों को समय पर मजदूर उपलब्ध हों और खेती की गति कभी न रुके।

Category: Politics


Latest News