ट्रम्प चौथी बार फंडिंग बिल पास कराने में फेल, शटडाउन जारी

Published on October 4, 2025 | Views: 404

ट्रम्प चौथी बार फंडिंग बिल पास कराने में फेल, शटडाउन जारी

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प शुक्रवार को लगातार चौथी बार फंडिंग बिल पास नहीं करा पाए हैं। इससे अमेरिका में जारी शटडाउन का चौथा दिन शुरू हो गया है। सीनेट में रिपब्लिकन समर्थित बिल को 54 वोट मिले, जबकि पास होने के लिए 60 वोट जरूरी थे।

वोटिंग के बाद विपक्षी डेमोक्रेट्स सांसद हॉल छोड़कर चले गए। दरअसल, डेमोक्रेट्स चाहते हैं कि कोविड के समय दी गई टैक्स क्रेडिट्स (हेल्थ केयर सब्सिडी) बढ़ाई जाए। जिससे लाखों अमेरिकियों को सस्ता स्वास्थ्य बीमा मिल सके।

अमेरिका में मंगलवार को वोटिंग के बाद बुधवार से शटडाउन लागू हुआ था। यहां, सरकारी संस्थान फिलहाल बंद हैं। NBC के मुताबिक, सीनेट (ऊपरी सदन) सोमवार से पहले कोई वोटिंग नहीं करेगा। हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स (निचला सदन) भी अगले हफ्ते की सभी वोटिंग 14 अक्टूबर तक के लिए रद्द कर चुका है।

यानी अब अमेरिका में 14 अक्टूबर तक शटडाउन रहने की आशंका है। वहीं, अमेरिकी सरकार ने करीब साढ़े 7 लाख सरकारी कर्मचारियों को छुट्‌टी (फरलो) पर भेज दिया गया है। इनमें से 3 लाख की छंटनी भी हो सकती है।

Category: Politics


Latest News