लडोजर एक्शन का मतलब कानून तोड़ना, सरकार एक साथ जज, जूरी और जल्लाद नहीं बन सकती: CJI गवई

Published on October 4, 2025 | Views: 323

लडोजर एक्शन का मतलब कानून तोड़ना, सरकार एक साथ जज, जूरी और जल्लाद नहीं बन सकती: CJI गवई

चीफ जस्टिस (CJI) बीआर गवई ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय न्याय व्यवस्था रूल ऑफ लॉ यानी (कानून के शासन) से चलती है, इसमें बुलडोजर एक्शन की जगह नहीं है। CJI मॉरीशस में आयोजित सर मॉरिस रॉल्ट मेमोरियल लेक्चर 2025 में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल के फैसले में अदालत ने स्पष्ट किया था कि किसी आरोपी के खिलाफ बुलडोजर चलाना कानून की प्रक्रिया को तोड़ना है।

Category: Big news


Latest News