Published on October 6, 2025 | Views: 138
श्री अग्रवाल सभा के तत्वावधान में रविवार को अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा कस्वे में धूमधाम के साथ निकाली गयी जगज जगह लोगो ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का जोरदार स्वागत किया। सादाबाद मार्ग से प्रारंभ हुयी शोभायात्रा का क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश कोसी के पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल ने अग्रसेन महाराज की आरती उतारकर शुभारंभ किया। शोभायात्रा बैंडबाजों दर्जनों झांकियों के साथ सादाबाद मार्ग से प्रारंभ होकर कटरा बाजार रेतिया बाजार मांट मार्ग मथुरा मार्ग होते हुए सादाबाद मार्ग पर समापन हुआ। जगह जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का कस्वावासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया। कटरा बाजार में रामलीला कमेटी अध्यक्ष अभिषेक पाराशर द्वारा अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों को स्म्रति चिन्ह व राजकुमारों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया । इस दौरान सभासद सरवन अहमद पुनीत चौबे मदनमोहन आकाश शर्मा विकास सचिन आदि मौजूद रहे। अग्रवन्धु सेवा मण्डल द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें शुभम अग्रवाल मयंक अभिषेक आदि मौजूद रहे। इस दौरान राकेश बंसल पवन अग्रवाल कमल अग्रवाल तरुण अग्रवाल प्रतुल गंगल हेमेंद्र अग्रवाल प्रभात अग्रवाल मोहन नारायण अग्रवाल राजेश गोयल सुभाष चंद्र मामा अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
Category: Uttar pradesh