राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जगनेर नगर की ओर से संघ स्थल पर विजयादशमी पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया

Published on October 7, 2025 | Views: 310

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जगनेर नगर की ओर से संघ स्थल पर विजयादशमी पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जगनेर नगर की ओर से संघ स्थल पर विजयादशमी पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया सभी उपस्थित स्वयंसेवकों द्वारा भगवान श्रीराम के चित्र एवम तलवार, दण्ड,आदि अस्त्र शस्त्रों का हल्दी, रोरी, चावल,एवम पुष्पों से पूजन किया गया इस अवसर पर विभाग सह संघचालक माननीय रामवीर जी फौजदार ने संघ स्थापना, पंच परिवर्तन,और शताब्दी वर्ष के आगामी कार्यक्रमों पर प्रेरणादाई विचार व्यक्त किए । संघस्थल से पथ संचलन प्रारंभ होकर तांतपुर रोड,बाल्मिकी चौक, मेन चौराहा, मेन बाजार,ग्वालबाबा मंदिर,परिक्रमा मार्ग,मवेशी गली,पटेल रोड होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर पर संचलन और कार्यक्रम का समापन हुआ,जहां नगर सह संघचालक श्री श्रीकृष्ण शर्मा ने समस्त उपस्थित जनों एवम पुलिस प्रशासन का हार्दिक आभार,एवम धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर मुख्यरूप से परमानंद मंगल,श्रीकृष्ण शर्मा,महेश भगत,भगवान दास,हरविलास,रामप्रकाश,धर्मवीर,शिवकुमार,बृजेश,जितेंद्र सिंह,मुकेश उपाध्याय,मुकेश सिंह,शुभम शर्मा,गगन,देवेंद्र परमार,लवलेश,राजनेश,सत्यप्रकाश,मोंटी,महेश उपाध्याय,माताप्रसाद,हरिओम प्रजापति,आदि उपस्थित रहे। अंत में समस्त उपस्थित जनों को जलपान कराने के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।

Category: Rajasthan


Latest News