Published on October 8, 2025 | Views: 359
सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति फेस-5 के तहत बुधवार को मथुरा जनपद की महावन तहसील में एसवीएस इंटरनेशनल स्कूल की 10वीं की छात्रा अर्पिता व्यास को एक दिन के लिए महावन तहसील की उपजिलाधिकारी बनाया गया इस दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय में एसडीएम की कुर्सी पर बैठकर पीड़ितों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए आदेश दिए इसी क्रम में तहसील स्थित एसडीएम कोर्ट तहसीलदार कोर्ट कंप्यूटर रूम और रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया और तहसील में साफ सफाई के निर्देश दिए अचरू लधौरा स्थित नगला विजयी स्थित तालाब का पट्टा मत्स्य पालन के लिए दिया जिसके सम्बन्ध में मन्दिर के महन्त द्वारा तालाब को पट्टे पर न उठाने का प्रार्थना पत्र दिया मन्दिर के सामने तालाब में बदबू व गन्दगी फैलने से श्रद्धालु को ठेस पहुंचेगी जिसकी जांच कराने के लिए आदेश दिए
इस दौरान एसडीएम महावन कंचन गुप्ता, तहसीलदार अमित त्रिपाठी,नायब तहसीलदार प्रदुम्न त्रिपाठी,व अन्य तहसील कर्मी मौजूद रहे
Category: Uttar pradesh