Published on October 8, 2025 | Views: 365
दसवीं की छात्रा लवली बुधवार सुबह जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। जहां मथुरा के जिला अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने स्वागत किया। और एक दिन के लिए लवली को मथुरा जनपद का डीएम नामित किया। इस दौरान लवली ने डीएम की कुर्सी पर बैठकर फरियादियों की फरियाद सुनी। इस दौरान वहां एक फरियादी आया और उसने कहा कि उसका दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है। जिसको लेकर लवली ने संबंधित अधिकारियों को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए।
इस दौरान लवली ने कहा कि आज पता लगता है कि लोगों की कितनी समस्याएं हैं। उसने कहा के लोगों की कुछ समस्याएं इसी होती है कि डीएम के अलावा और कोई समाधान नहीं कर सकता है। वहीं उसने कहा कि किसी भी महिला एवं बच्ची को कोई समस्या होती है।
तो वह अपने सबसे परिजनों या करीबी को बताएं।
वहीं उसने कहा कि इंटरनेट का कम यूज करें और इंटरनेट का मिस उसे ना करें।
मिशन शक्ति अभियान के तहत एक दिन के लिए डीएम बनी लवली ने कहा के डीएम बनने के बाद पता लग रहा है कि जनता के प्रति कैसा व्यवहार रखना चाहिए।
वहीं उसने कहा कि वह डीएम बनने के लिए आगे इस की तैयारी करेगी।
Category: Uttar pradesh