Published on October 10, 2025 | Views: 228
थाना पुलिस ने पार्सल शिपमेन्ट कम्पनी से धोखाधडी कर लाखों रुपए हड़पने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उनके कब्जे से 11 लाख रुपये बरामद किए हैं। बीएनएस व धारा 66(D) आईटी एक्ट में वाछिंतअभियुक्त नितिन पुत्र स्व वेदप्रकाश निवासी भिवानी थाना भिवानी हरियाणा व विकास पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी खैरतल तिजारा राजस्थान को धोखाधडी कर चोरी के 11 लाख रुपए सहित गुरुवार को उस समय पुलिस ने गिरफ्तार किया जब अपराधी खुद थाने चलकर आए थे।
22 सितंबर को वादी अरुण व संजय सिंह द्वारा षडयन्त्र ब धोखाधडी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता द्वारा बताया कि सितंबर में शिपमेन्ट कम्पनी 134 (इंटेल प्रोसेसर) वास्तविक शिपमेंट्स (कीमत 57.44 लाख) पार्सल हब फराह भेजे थे। यहां नामजद लोगों ने षडयंत्र कर असली प्रोसेसर बदल दिए। 23 सितंबर को
अभियुक्त संजय सिंह पुत्र रेशमपाल सिंह व गोविन्द पुत्र डालचन्द को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था। नितिन पुत्र स्व वेदप्रकाश निवासी भिवानी जिला भिवानी हरियाणा और विकास पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी खैरतल तिजारा राजस्थान व अनुज निवासी नरवाना और सोनू के नाम प्रकाश में आए थे। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि अनुज व उसका साथी सोनू एवं संजय, विकास व गोविन्द ने फर्जी मोबाइल नम्बरों से फर्जी पते दर्शाकर हाई वैल्यू पार्सल जिसमें इन्टेल प्रोसेसर शामिल हैं आर्डर कर दिये थे । यह सामान फरह हब पर आया था। उन्होंने पार्सल से असली सामान चोरी कर और उसकी जगह खराब सामान रखकर दिये गये पते पर डिलिवर नहीं किया और आर्डर कैंसिल कर कम्पनी को वापस कर दिया। ओरिजिनल सामान को अनुज ने दिल्ली में जाकर बेच दिया और प्राप्त पैसों में से नितिन को दस लाख रुपये व विकास को एक लाख रुपये व संजय को दो लाख रुपए भिजवाये थे । पुलिस ने गिरफ्तार कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।
ये रहे गिरफ्तार करने वाली टीम में
धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकी सिंह,
क्राइम इंस्पेक्टर यशपाल सिंह , उपनिरीक्षक अजय सिंह मलिक, रीनू , हेड कांस्टेबल पंकज कुमार, कांस्टेबल धीरेन्द्र कुमार, टीकम सिंह थाना फरह आदि मौजूद रहे।
Category: Crime