पीएनबी शीत गृह संगोष्ठी का हुआ भव्य आयोजन

Published on October 10, 2025 | Views: 187

पीएनबी शीत गृह संगोष्ठी का हुआ भव्य आयोजन

मथुरा। पंजाब नेशनल बैंक, अलीगढ़ मंडल द्वारा होटल बृजवासी रॉयल, स्टेशन रोड, मथुरा में शीत गृह (कोल्ड स्टोरेज) संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सम्मानित शीत गृह उद्यमियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री विपिन अग्रवाल, अध्यक्ष कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन, मथुरा एवं श्री अनिल चौधरी, मंडल प्रमुख, अलीगढ़ द्वारा किया गया।

इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के उच्चाधिकारी श्री अनिल चौधरी (मंडल प्रमुख – अलीगढ़), श्री राजेश कुमार पांडेय (उप मंडल प्रमुख – अलीगढ़) तथा एमसीसी प्रमुख श्री विजय बिहारी प्रसाद की गरिमामयी उपस्थिति रही।

संगोष्ठी में कृषि से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों, जैसे कोल्ड स्टोरेज एवं रिटेल व्यवसायों के लिए रियायती दरों पर उपलब्ध कृषि ऋण योजनाओं की विस्तृत जानकारी बैंक अधिकारियों द्वारा दी गई।

शीत गृह उद्यमियों ने इस दौरान अपने अनेक प्रश्न पूछे, जिनके संतोषजनक उत्तर पीएनबी अधिकारियों द्वारा दिए गए। संवाद के इस सत्र में उपस्थित उद्यमी संतुष्ट और उत्साहित दिखाई दिए।

यह आयोजन बैंक के दीर्घकालिक ग्राहकों एवं युवा शीत गृह उद्यमियों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

कार्यक्रम के दौरान बैंक अधिकारियों ने उपस्थित उद्यमियों को यह भी अवगत कराया कि वे पंजाब नेशनल बैंक द्वारा उपलब्ध कराई जा रही कृषि ऋण योजनाओं का रियायती दरों पर अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

Category: Business


Latest News