Published on October 12, 2025 | Views: 215
गोवर्धन: कल मध्यरात्रि को राधाकुंड में महा स्नान का आयोजन होगा, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है। विशेष रूप से निसंतान दंपति इस अवसर पर संतान प्राप्ति की कामना लेकर पवित्र राधाकुंड में स्नान करेंगे।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अहोई अष्टमी की रात राधाकुंड में स्नान करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है। यही कारण है कि देशभर से श्रद्धालु इस विशेष स्नान के लिए राधाकुंड में एकत्र होते हैं। महा स्नान का शुभ मुहूर्त रात 12 बजे से शुरू होकर सुबह 4 बजे तक चलेगा। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए व्यापक इंतजाम किए हैं। सुरक्षा, पार्किंग, चिकित्सा और मार्ग व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है ताकि कोई अव्यवस्था न हो।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, यह स्नान पूरी तरह स्वैच्छिक और धार्मिक आस्था पर आधारित है, किंतु भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं।
Category: Dharm