क्या तिरुवनंतपुरम के पद्मनाभ स्वामी मंदिर के खज़ाने को चोर उड़ा रहे हैं? अंग्रेज़ी मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक ऐसा शक सुप्रीम कोर्ट को सौंपी गई एक रिपोर्ट में जताया गया है। रिपोर्ट को 35 दिनों की पड़ताल के बाद एमाइक्स क्यूरी गोपाल सुब्रमण्यम ने तैयार किया है। सुब्रमण्यम के मुताबिक उन्हें जांच के दौरान मंदिर परिसर में सोने की परत चढ़ाने वाली मशीन मिली। इससे शक पैदा होता है कि पद्मनाभ मंदिर से असली सोने की चोरी कर उसकी जगह नकली गहने रख दिए गए हैं। इतना ही नहीं, रिपोर्ट में सुब्रमण्यम ने दावा किया है कि पिछले तीस साल से मंदिर प्रशासन के खातों में गड़बड़ी चल रही है। उन्होंने इस बात की जांच पूर्व कंप्ट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल विनोद राय से करवाने की मांग की है। पद्मनाभ स्वामी मंदिर के खजाने की कीमत 1 लाख करोड़ आंकी गई है। तीन साल के पहले मंदिर के 6 खजानों में से पांच खजानों को खोला गया था।