क्या आप इस महिला की उम्र का अंदाजा लगा सकते हैं? अगर आप सोच रहे हैं कि ये कॉलेज गर्ल है, तो आपका अंदाजा गलत है। अमेरिका के उताह में रहने वाली जेसिका एंसलो को कई बार लोग कॉलेज गर्ल समझने की गलती कर बैठते हैं। जब जेसिका सच्चाई बताती हैं तो लोग उसपर यकीन नहीं कर पाते हैं। - जी हां, जेसिका अबतक 7 बच्चों को जन्म दे चुकी हैं। पर उन्होंने ऐसी फिटनेस बनाई है कि कोई भी दांतों तले उंगलियां दबा ले। जेसिका अब 44 साल की हो चुकी हैं। उन्होंने सबसे पहले बच्चे को जन्म 1994 में दिया था, वहीं सातवें बच्चे को जन्म 2013 में - 2013 में सातवें बच्चे को जन्म देने के बाद जेसिका ने अपनी फिटनेस में गजब के बदलाव किए। बेहतरीन डाइट और एक्सरसाइज की बदौलत वे इस उम्र में भी यंग लगती हैं। दिखाए सिक्स पैक एब्स - हाल ही में जेसिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ फोटोज डालीं, जिसमें उन्होंने अपने सिक्स पैक एब्स दिखाए। इंस्टाग्राम पर अब उनके काफी फॉलोअर्स हैं, जो उनसे फिटनेस टिप्स मांगते हैं। बेटी लगती है बहन - वेट ट्रेनिंग, कार्डियो और लो कैलोरी डाइट की मदद से जेसिका ने खुद को इतना मेंटेन कर लिया है कि उम्र का उनपर कोई असर नजर नहीं आता। वे अपनी 22 साल की बेटी के जैसे दिखती हैं। जब दोनों साथ घूमने निकलते हैं, तो लोग दोनों को बहनें ही समझते हैं। दो शादी और सात बच्चे - जेसिका ने दो शादियां की हैं। पहली शादी से उन्हें 4 बच्चे हुए थे, वहीं दूसरी शादी से उनके 3 बच्चे हैं।