यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सद्बुद्धि के लिए शुक्रवार को शहर की आठों दिशाओं में हनुमानजी के मंदिरों में प्रार्थना की गईं। इसके अलावा, सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से हनुमानजी का अपमान नहीं सहेगा राजस्थान अभियान शुरू हुआ। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि भाजपा के स्टार प्रचारक योगी ने हमारे हनुमानजी को जाति विशेष में बांटा है, यह रुद्र हनुमानजी का अपमान है। योगी के साथ ही भाजपा के नेता राजनीतिक फायदे के लिए हनुमानजी के नाम को बदनाम कर रहे हैं। अलवर में 27 नवंबर को प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ ने हनुमानजी को वंचित और दलित बताया था।