कोच्चि स्थित नौसेना के बेस में गुरुवार को हादसे में दो अफसरों की मौत हो गई। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, दोनों अफसर सुबह करीब 9.30 बजे आईएनएस गरुड़ के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान उनके ऊपर एक एयरक्राफ्ट हैंगर का दरवाजा गिर गया। इस मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं। हादसे के बाद नौसेना के अफसर उन्हें जख्मी हालत में अस्पताल लेकर गए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। अफसरों की पहचान नवीन (28) और अजीत सिंह (29) के रूप में हुई है। वे एविएशन इलेक्ट्रिक ब्रांच में तैनात थे। हरियाणा के नवीन 2008 और राजस्थान के अजीत सिंह 2017 में नौसेना में शामिल हुए थे।