पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में स्थित अवैध कोयला खदान में फंसे 15 मजदूरों के बचाव अभियान में नौसेना-वायुसेना और ओडिशा फायर डिपार्टमेंट की टीमें भी जुट गई हैं। किर्लोस्कर और कोल इंडिया की टीमें भी यहां पहुंच गई हैं। आज खदान से पानी निकालने का काम शुरू होगा। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और लोकल टीमें 16 दिन से मजदूरों को निकालने की कोशिश कर रही हैं। 13 दिसंबर को मजदूर इस खदान में थे। इसी दौरान पास बहने वाली लैटीन नदी का पानी इसमें भर गया था, जिसके चलते मजदूर इसमें फंस गए थे। इस खदान को रैट होल कहा जाता है। एनजीटी ने यहां ऐसी खदानों में खनन पर रोक लगाई थी। लेकिन, अवैध तरीके से यह काम जारी था। पंप और उपकरणों को लगाने का काम जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनडीआरएफ के अधिकारी ने कहा- नौसेना के दल ने मौके का मुआयना किया। उन्होंने कुछ जगहों को भी चिह्नित किया है। दूसरी टीमें पंप और अन्य उपकरणों को लगा रही हैं। जल्द से जल्द इन्हें लगाने की कोशिश की जा रही है। सभी दल अपनी क्षमता से ज्यादा मेहनत कर रहे हैं और हमारा मकसद मजदूरों को बचाना है। उम्मीद है कि यह टीमें सुबह बचाव अभियान शुरू कर देंगीं।