राजस्थान में 15वीं विधानसभा का पहला सत्र मंगलवार को शुरू हो गया। पहले दिन कई विधायक अनोखे अंदाज में पहुंचे। बहरोड़ से विधायक बलजीत यादव ट्रैक्टर चलाकर विधानसभा पहुंचे। वहीं, ओमप्रकाश हुड़ला नंगे पैर और बीडी कल्ला तिरंगा साफा पहनकर पहुंचे। कई विधायकों ने विधानसभा की सीढ़ियों पर माथा टेका। शपथ नहीं पढ़ पाई विधायक इंदिरा देवी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से नागौर जिले की मेड़ता सीट से विधायक इंदिरा देवी बावरी सदन में शपथ नहीं पढ़ पाई। इसके बाद प्रोटेम स्पीकर कटारिया ने खुद बोलकर उन्हें शपथ दिलवाई। विधानसभा में उठेंगे ये मुद्दे भाजपा के वरिष्ठ विधायक गुलाबचंद कटारिया सदन में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं, उपनेता का जिम्मा विधायक राजेंद्र राठौड़ के पास होगा। राठौड़ ने कहा कि विधायकों की शपथ पूरी होने के बाद सदन में एक-एक कर कांग्रेस के घोषणा पत्रों को लेकर सवाल पूछे जाएंगे। इसमें किसान कर्जमाफी, बरोजगारी भत्ता, किसान पेंशन जैसे मुद्दे शामिल होंगे।