जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बारामूला को राज्य का पहला आतंकीरहित जिला घोषित किया गया है। बुधवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया था। पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, "बारामूला में अब एक भी आतंकी जीवित नहीं बचा है। इसके लिए हम स्थानीय लोगों का शुक्रिया जताना चाहते हैं क्योंकि उनके सहयोग के बिना ऐसा माहौल तैयार कर पाना संभव नहीं था।" जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि कश्मीर को शांति की जरूरत है ताकि यहां लोग बेहतर भविष्य के लिए अपना लाभांश दे सकें। बुधवार को सुरक्षाबलों को शहर से कुछ दूर बिन्नेर इलाके में तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद तीनों को मुठभेड़ में मार गिराया गया। तीनों की पहचान सुहैब फारूक अखून, मोहसिन मुश्ताक और नासिर अहमद दर्जी के तौर पर की गई। तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे।