गणतंत्र दिवस के समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पहली पंक्ति में सीट दी गई। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष साथ में बैठे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ बातें करते दिखे। उनकी पीछे की पंक्ति में राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद बैठे थे। जबकि 2018 में राहुल और गुलाम नबी को छठी पंक्ति में जगह दी गई थी। समारोह से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट करके देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उनका कहना था कि न्याय, समता और भाईचारे को बनाए रखने के लिए सभी देशवासी अपना योगदान दें। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम, आनंद शर्मा के साथ कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को संदेश दिया कि संविधान को बचाना हम सभी का कर्तव्य है।