जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शुक्रवार तड़के हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर कर दिए गए। सुरक्षाबलों को हंदवाड़ा इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। रात करीब 9 बजे इनकी तलाश शुरू हुई। तभी रात करीब दो बजे के करीब आतंकियों ने क्रालगुंड में एक बिल्डिंग से गोलीबारी शुरू कर दी। सुबह होते तक सुरक्षाबलों ने इन्हें ढेर कर दिया। पाक ने एलओसी पर फिर की फायरिंग जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर गुरुवार देर रात पाकिस्तान ने एकबार फिर युद्धविराम उल्लंघन किया। उड़ी सेक्टर के गवाहालन, चोकस, किकेर, कथी पोस्ट, राजौरी और पुंछ में सीमापार से रुक-रुककर गोलीबारी होती रही। इसमें एक महिला की मौत की खबर है। एक जवान जख्मी हुआ है। सेना के एक अधिकारी के मुताबिक, ‘‘पाकिस्तान ने लगातार 7वें दिन नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की है।’’