गोवा में राजनीतिक ड्रामा लगातार जारी है। बुधवार दोपहर को मुख्यमंत्री प्रदीप सावंत ने उपमुख्यमंत्री सुदिन ढवलीकर को पद से हटा दिया। ढवलीकर भाजपा में विलय हो चुकी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के विधायक हैं। इससे पहले मंगलवार रात करीब 1:45 बजे एमजीपी के दो विधायक- मनोहर अजगांवकर और दीपक पवास्कर ने अपनी पार्टी का भाजपा में विलय कर लिया था। दोनों विधायकों ने विलय पत्र विधानसभा स्पीकर का कार्यभार संभाल रहे माइकल लोबो को सौंपा था। एमजीपी में कुल तीन विधायक हैं। दल बदल कानून के तहत अगर किसी पार्टी के दो तिहाई विधायक अलग होकर नई पार्टी बनाते हैं या किसी दल में शामिल होते हैं तो उन पर दल बदल कानून लागू नहीं होता। 36 सदस्यों वाले सदन में भाजपा के अब 14 विधायक हैं।