आईपीएल के 11वें मैच में राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 232 रन का लक्ष्य दिया। हैदराबाद ने 20 ओवर में दो विकेट पर 231 रन बनाए। उसके लिए दोनों ओपनर्स ने शतकीय पारी खेलीं। डेविड वॉर्नर ने चौथा शतक लगाते हुए 55 गेंद पर 100 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने पहली शतकीय पारी खेलते हुए 56 गेंद पर 114 रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 185 रन की साझेदारी की। यह आईपीएल में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। दोनों ने गौतम गंभीर-क्रिस लिन के 184 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ दिया। विजय शंकर ने नौ और यूसुफ पठान ने छह रन बनाए। दूसरी बार आईपीएल मैच के एक पारी में दो खिलाड़ियों ने शतक लगाया। इससे पहले बेंगलुरु के लिए कोहली और डीविलियर्स ने गुजरात लायंस के खिलाफ 2016 में शतक लगाया था। हैदराबाद (231/2) ने आईपीएल में अपना हाइएस्ट स्कोर बनाया। उसने कोलकाता के खिलाफ 2017 में बनाए गए अपने 209 रन को पीछे छोड़ा। बेयरस्टो ने तीसरी पारी में शतक लगाया बेयरस्टो का यह पहला आईपीएल हैं। उन्होंने अब तीन मैच खेले हैं। वे सबसे कम पारियों में शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज हैं। सबसे कम पारियों में शतक लगाने का रिकॉर्ड ब्रैंडन मैकुलम और माइकल हसी के नाम हैं। दोनों ने अपनी पहली पारी में ही शतक लगा दिया था।