भाजपा नेता व पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने अखिलेश को कल का लौंडा बताया। कहा कि, मेरे रहम पर पहली बार वे सांसद बनें, फिर मुख्यमंत्री। मुझसे बड़ी गलती हुई। नरेश ने कहा कि गठबंधन टिटहरी है और मैं मोदी का हनुमान हूं। नरेश अग्रवाल सोमवार को हरदोई में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सपा में मचे घमासान के बीच अखिलेश ने मुझसे पूछा कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है। कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए अग्रवाल ने कहा कि अब हरदोई वालो उनको बता देना कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है। नरेश ने मुलायम परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि इनके पास इतना रुपया कहां से आया? नरेश ने लोगों से कहा कि अगर नरेश से लगाव है, प्यार है तो लगाव में आएं। नरेश ने एक बार फिर से अखिलेश और सपा पर वार करते हुए कहा कि कल तक वो हमारे पैरों पर खड़े थे और अब आरोप लगा रहे हैं कि नरेश जान से मरवा देंगे। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में अपील करते हुए अग्रवाल ने कहा कि तुमको सौगंध है जिताकर ही भेजना। नरेश ने सपा-बसपा गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि गठबंधन तो पति-पत्नी में होता है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान को पाकिस्तान नहीं बनने देंगे। उन्होंने कहा कि, देश के मुसलमान अपना इतिहास देखें। यहां कोई मुसलमान नहीं है। यहां सभी हिंदू हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि अगर भाजपा हारी तो पाकिस्तान में जश्न मनाया जाएगा। नरेश ने कहा कि देश को सिर्फ मोदी ही चला सकते हैं।