इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण का 14वां मुकाबला मंगलवार को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें 3-3 मैच खेल चुकी हैं, लेकिन जीत हासिल करने में असफल रही हैं। ऐसे में इस मैच में किसी एक टीम का जीत का खाता खुलना तय है। नेट रनरेट के आधार पर अंक तालिका में बेंगलुरु सबसे निचले पायदान पर है, जबकि राजस्थान 7वें नंबर पर है। राजस्थान की टीम किंग्स इलेवन पंजाब से 14 रन, सनराइजर्स हैदराबाद से 5 विकेट और चेन्नई सुपरकिंग्स से आठ रन से हार चुकी है। वहीं, बेंगलुरु को चेन्नई के खिलाफ 7 विकेट, मुंबई इंडियंस से 6 विकेट और हैदराबाद से 118 रन से हार का सामना करना पड़ा है। स्टार खिलाड़ियों के बावजूद जीत से दूर दोनों टीमें दोनों टीमों के पास स्टार खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। राजस्थान की टीम में अजिंक्य रहाणे, जोस बटलर, टूर्नामेंट में पहला शतक लगा चुके संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स जैसे शानदार खिलाड़ी हैं। वहीं, बेंगलुरु के पास विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, मोइन अली, उमेश यादव और युजवेंद्र चहल जैसे कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं। इसके बावजूद दोनों टीमें अपने खाते में एक भी अंक नहीं जोड़ पाईं हैं। इस आईपीएल में दोनों पहली बार आमने-सामने इस संस्करण में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने हैं। हालांकि, आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक 19 मुकाबले हुए हैं। इनमें से बेंगलुरु 8 और राजस्थान 9 मैच जीतने में सफल रही है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा, जबकि एक रद्द हो गया था। सवाई मान सिंह पर 6 साल से राजस्थान के खिलाफ जीत नहीं पाई है बेंगलुरु जयपुर में दोनों टीमें 7वीं बार आमने-सामने होंगी। अब तक हुए 6 मैच में राजस्थान और बेंगलुरु 3-3 मैच जीतने में सफल रही हैं। हालांकि, सवाई मान सिंह स्टेडियम पर बेंगलुरु ने आखिरी जीत 23 अप्रैल 2012 को हासिल की थी। तब उसने राजस्थान को 46 रन से हराया था। उसके बाद से उसने इस स्टेडियम पर राजस्थान के खिलाफ दो मैच खेले, लेकिन दोनों में ही हार ही नसीब हुई। राजस्थान की टीम इस मैदान पर बेंगलुरु के खिलाफ 29 अप्रैल 2013 से नहीं हारी है।