बुधवार सुबह शहर के नाल एयरफोर्स स्टेशन के पास जिंदा बम मिले हैं। जिससे आसपास के इलाकों में सनसनी मच गई। सूचना मिलने पर एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिंदा बम 81 एमएम मोर्टार बताया जा रहा है। जिसके ऊपर एक्सप्लोसिव लिखा हुआ है। जो नेशनल हाइवे पर सड़क किनारे पड़ा मिला। बुधवार सुबह हाइवे से गुजर रहे लोगों ने सड़क किनारे बम पड़ा देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। वहीं, नाल एयरफोर्स स्टेशन की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस और आर्मी के अधिकारियों ने इसे सुरक्षा में लेकर हाइवे पर ट्रैफिक बंद कर दिया है। वहीं, वाहनों को दूरी से निकाला जा रहा है। बीकानेर एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आज सुबह गंगानगर बायपास के पास हथियारों का एक बॉक्स मिला था। जिसके बारे में आर्मी को जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि ये मोर्टरार का केस है। जिसे आर्मी का बम निरोधक दस्ता अपने साथ ले गया।