मजा आ गया... क्या स्वाद है...। ये शब्द हैं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के। वे बुधवार को बस्तर के सुकमा अौर कोंडागांव में चुनावी सभा में शामिल होने छत्तीसगढ़ आए थे। शाम को रायपुर स्थित गढ़कलेवा पहुंचे। यहां उन्होंने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठाया। गढ़कलेवा में शिवराज ने फरा, चीला, मुंगौड़ी, करी लड्डू के साथ दूसरे व्यंजन खाए। स्वाद का ऐसा जादू चढ़ा कि शिवराज गढ़कलेवा में खाना बनाने वाली महिलाअों से मिलने पहुंच गए। उन्होंने महिलाओं से कहा- एयरपोर्ट जा रहा था, कुछ समय था इसलिए यहां रुक गया। शिवराज ने धन्यवाद देते हुए कहा- अगली बार पत्नी को यहां जरूर लाऊंगा। इसके बाद महिलाअों ने उन्हें घर ले जाने के लिए छत्तीसगढ़ के व्यंजन भेंट किए।