राजसमंद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक राजकुमारी दीया कुमारी के सोमवार को नामांकन दाखिल करने के बाद मंगलवार को हलफनामे सामने आया है। इसमें दीयाकुमारी ने अपने पिछले पांच साल की आय का ब्यौरा दिया है। सन् 2013 विधानसभा चुनाव के वक्त दीया कुमारी की संपत्ति कुल 9 करोड़ 64 लाख थी। जबकि 2019 में दिए ब्यौरे में उन्होंने कुल आय 16 करोड़ 59 लाख रुपए होने का दावा किया है। पिछले पांच सालों में उनकी संपत्ति करीब 6 करोड़ 95 लाख रुपए बढ़ गई है। संपत्ति का ब्यौरा दीया कुमारी ने हलफनामे में बताया कि उनके पास दो एफडी, 12 सेविंग अकाउंट और तीन करंट अकाउंट में कुल 1,71,64,847 रुपए हैं। इसके अलावा करीब 12 करोड़ 49 लाख के शेयर्स और फंड खरीद रखें हैं। करीब 1 करोड़ 8 लाख रुपए इंश्योरेंस पोलिसी में भी इंवेस्ट किए हैं। उन्होंने एफीडेविट में दावा किया है कि उनके पास किसी तरह की कोई कार, एयरक्राफ्ट, जहाज या याट नहीं है। इसके अलावा, दीयाकुमारी के पास कुल 64,88,421 रुपए की ज्वैलरी है। उन्होंने खुद के पास 92,740 रुपए कैश इन हैंड भी दिखाए हैं। शिक्षा की जानकारी उन्होंने लंदन के पार्सन्स आर्ट एंड डिजाईन स्कूल से सन 1989 में फाइन आर्ट्स डेकोरेटिव पेंटिग में डिप्लोमा किया है। राजनैतिक सफर दीया ने 2013 में सियासत में भी कदम रखा। 2013 में वे भाजपा से जुड़ीं और पार्टी ने उन्हें टिकट दिया। दीया ने सवाई माधोपुर से विधानसभा चुनाव लड़ा और विधायक बनीं। विधानसभा चुनाव 2018 में दीया ने पारिवारिक कारणों का हवाला देकर चुनाव में लड़ने से इनकार कर दिया था। दीया जयपुर के पूर्व राज परिवार महाराज सवाई भवानी सिंह और पद्मनी देवी की इकलौती बेटी हैं।