उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि किसी जाति या मजहब के आधार पर वोट दो। हमने कहा है कि मोदी के नेतृत्व में जो समाज कल्याण का काम हुआ है और जिस तरह से दुनिया में भारत का नाम ऊंचा किया है उसके लिए मोदी जी को समर्थन मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि संभल को गुंडागर्दी की बदनामी से मुक्त कराने के लिए ही हम संभल आए हैं। सीएम योगी ने कहा कि मोदी की कल्याणकारी योजनाओं का आधार समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा गरीब है। इनके हितों के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने देना हमारा संकल्प है। हर गरीब को राशन कार्ड ,विद्युत् कनेक्शन, शौचालय और एलपीजी कनेक्शन दिलवाने का संकल्प लिया गया है। सीएम योगी ने आजम खान पर हमला करते हुए कहा, 'रामपुर में एक जीव रहता है जो बाबासाहेब का अपमान करता था और बहन बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करता है, आज उसके लिए बहन मायावती जी वोट मांग रही है।' 72 घंटे के बैन के बाद योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को फिर चुनावी मैदान में नजर आए। इससे पहले सुबह योगी ने पहले पूजा की और फिर संभल में रैली के संबोधित किया। चुनाव आयोग ने योगी के विवादित बयान के बाद उनके चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया था।