चूरू में शनिवार को बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सनी देओल ने भाजपा के प्रत्याशी राहुल कस्वां के समर्थन में रोड शो किया। अभिनेता से नेता बने सनी को देखने-सुनने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। जहां-जहां से भी रोड शो निकला, वहां सड़कें जाम हो गईं। इसके बाद उन्होंने जयपुर में जयपुर ग्रामीण सीट से भाजपा के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के लिए भी चुनाव प्रचार किया। यहां सनी ने कहा- वे मोदीजी के लिए यहां आए हैं। इससे एक दिन पहले शुक्रवार को कांग्रेस के उम्मीदवार रफीक मंडेलिया के समर्थन में आफताब शिवदासानी, चंकी पांडे तथा अमीषा पटेल ने रोड शो किया था। राजस्थान में 25 में से शेष 12 शीटों पर छह मई को वोट डाले जाएंगे। राजनीतिक दल व उम्मीदवार प्रचार में पूरा जोर लगाए हुए हैं। इसको लेकर प्रत्याशी बॉलीवुड सितारों का सहारा ले रहे हैं। सनी सुबह जयपुर एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से चूरू के लिए रवाना हुए। पुलिस लाइन में उनका हेलिकॉप्टर उतरा। वहां से वे धर्मस्तूप के पास नागवनो का नोहरे पहुंचे। यहां वे राहुल कस्वां के साथ गाड़ी में सवार होकर रोड शो के लिए रवाना हुए। राहुल व सनी का काफिला शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए सुभाष चौक पहुंचा। रास्ते भर उनका जोरदार स्वागत किया गया। सेल्फी, झंडे और नारे सनी का रोड शो नागवनो के नोहरे से रवाना हुआ। रोड शो में शामिल लोगों विशेषकर युवाओं में सनी के साथ सेल्फी लेने का क्रेज दिखा। युवा रास्ते भर सनी के साथ सेल्फी व फोटो खींचते रहे। वहीं भाजपा कार्यकर्ता मोदी जिंदाबाद के नारे लगतो रहे। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भाजपा का झंडा लिए हुए चल रहे थे। कुछ ने मोदी के कटआउट भी थामे हुए थे।