केंद्रीय मंत्री और यहां से भाजपा की प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधा। स्मृति ने कहा कि वो (प्रियंका गांधी) पांच साल पहले मेरा नाम तक नहीं जानती थीं। लेकिन, अब वह सबसे ज्यादा बार मेरा नाम ले रही हैं। इतनी बार तो वह अपने पति का नाम भी नहीं लेतीं होंगी। स्मृति ने प्रियंका के साथ ही राहुल गांधी पर भी तंज कसते हुए गंभीर आरोप लगाए। स्मृति ने कहा कि एक व्यक्ति की मौत अस्पताल में इसलिए हो गई क्योंकि राहुल वहां के ट्रस्टी हैं और उस व्यक्ति के पास आयुष्मान कार्ड था। ये परिवार इतना घिनौना है कि एक निर्दोष को मौत के घाट उतारने को तैयार है क्योंकि उन्हें अपनी राजनीति प्यारी है। यह है मामला केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को अमेठी के संजय गांधी हॉस्पिटल से जुड़े दो वीडियो पोस्ट कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी पर हमला बोला था। दरअसल यहां इलाज कराने आए एक रोगी की 26 अप्रैल को मौत हो गई थी। इस प्रकरण को उठाते हुए स्मृति ने टि्वट किया था- "आज मैं निशब्द हूं, कोई इतना गिर सकता है यह कभी नहीं सोचा था। एक गरीब को सिर्फ इसलिए मरने दिया, क्योंकि उसके पास मोदी का आयुष्मान कार्ड था पर अस्पताल राहुल गांधी का था।" दूसरे टि्वट में लिखा- "संजय गांधी अस्पताल के ट्रस्टी राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा जवाब दें अमेठी को, एक निर्दोष को क्यों मार दिया गया?"