भारतीय सैन्य अकादमी (देहरादून) में ट्रेनिंग के दौरान एक कैडेट की मौत हो गई। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कैडेट अमूल रावल ने 6 मई को ट्रेनिंग के दौरान अपनी जान गंवा दी। वे नाइट नेविगेशन एक्सरसाइज के दौरान खाई में गिरने से चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्हें तुरन्त अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है।