थाना भवन क्षेत्र में सोमवार रात पुलिस से मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। फायरिंग में एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हुआ है। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। घायल बदमाश लूट और चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था। उस पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार बदमाश की गिरफ्तारी में जुटी है। पुलिस ने रुकने का किया इशारा तो शुरू हुई फायरिंग सोमवार देर रात पुलिस को सूचना मिली की ऊन चौकी क्षेत्र से दो बदमाश बाइक पर सवार होकर थाना भवन क्षेत्र की तरफ किसी घटना को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं। पुलिस ने भनेड़ा राजवाहे पर बाइक पर सवार दोनों बदमाशों को रुकने का इशारा किया। लेकिन सामने से पुलिस को देख बदमाशों ने रुकने के बजाए राजवाहे की पटरी पर बाइक को तेजी से दौड़ा दी। पुलिस ने बदमाशों का पीछा करते हुए लगभग 1 किलोमीटर अंदर बदमाशों की घेराबंदी कर ली। दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली। जिसमें पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में जा लगी और बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, बदमाशों की गोली से एक सिपाही नरेश घायल हो गया। जबकि बदमाश का एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया। अशोक उर्फ मुन्नी फरार दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से दोनों की गंभीर हालत के चलते जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। बदमाश की पहचान राजेंद्र उर्फ जंगली पुत्र जयपाल निवासी अहमदगढ़ थाना झिंझाना के रूप में हुई। बदमाश अलग-अलग राज्यों में चैन स्नेचिंग व लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। बदमाश के साथी की पहचान अशोक उर्फ मुन्नी पुत्र जयपाल निवासी बिरालयान थाना झिंझाना के रूप में हुई।