केंद्रीय सड़क परिवहन और जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने पाकिस्तान को खुली चेतावनी दी है। बुधवार को अमृतसर में गडकरी ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद का साथ देना बंद नहीं किया गया तो भारत वहां के लिए 3 नदियाें का पानी रोक लेगा। उन्होंने कहा कि यह पानी पंजाब और हरियाणा को दिया जाएगा। इसके लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है। गडकरी ने कहा कि 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई जलसंधि पारिवारिक और सौहार्द्रपूण रिश्तों के आधार पर हुई थी। अगर पाकिस्तान का आतंकवाद के प्रति रवैया नहीं बदला तो हमें निर्णय लेने में देरी नहीं होगी। इसके लिए अध्ययन भी शुरू कर दिया गया है। पंजाब में पानी की समस्या का हल निकाला जा रहा पंजाब में जल विवाद को भी बिना किसी का पानी छेड़े हम हल करेंगे। हम पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में छह बांध बनाने जा रहे हैं, जिससे सभी राज्यों की पानी की समस्या हल होगी और सरप्लस पानी का अपने राज्यों के लिए उपयोग होगा। जो काम 50 साल में नहीं हुए, हमने पांच साल में किए गडकरी ने नेशनल हाईवे पर हुए विकास का हवाला दिया। उन्हाेंने कहा- जो काम पिछले पचास साल में नहीं हुए, हमने पांच साल में कर दिखाए हैं। हम डबल डैकर एयरबस छह शहरों में शुरू करने की योजना बना रहे हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि अमृतसर भी इसमें शामिल हो। यह योजना मैट्रो ट्रेन से भी सस्ती होगी और शहरों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलवाने में कारगार साबित होगी। अमृतसर एक्सप्रेस वे से दिल्ली का सफर चार घंटे कम होगा गडकरी ने कहा- देश के व्यापार और इंड्रस्टी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा जलमार्ग से आयात-निर्यात बढ़ाते हुए व्यापारियों को बढ़ी राहत देने का काम किया है। इसके अलावा दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेस-वे बनने से अमृतसर और दिल्ली का चार घंटे का सफर कम होगा।