हरियाणा की डांस सनसनी सपना चौधरी गुरुवार को अचानक काशी पहुंचीं और बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर दोबारा मोदी सरकार के लिए प्रार्थना की। सपना ने कहा कि बाबा विश्वनाथ से कामना की कि फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें। भाजपा पूर्ण बहुमत से सत्ता में आये। हालांकि प्रियंका गांधी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में केवल इतना ही कहा कि प्रियंका के राजनीति में आने का कितना असर पड़ेगा यह तो वही जानें। पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि अभी इस दिशा में कोई प्लानिंग नहीं है। भाजपा की ओर से चुनाव में कैंपेनिंग की जिम्मेदारी मिली थी, जिसे मैंने निभाया। हां, आगे कभी राजनीति में आना होगा तो वह भाजपा से ही आएंगी। भाजपा की ओर से कलाकारों को टिकट देने व उनके जरिये प्रचार पर विपक्ष के कटाक्ष पर सपना ने कहा कि उनकी सोच ठीक नहीं है। एक कलाकार जनता को दो तरह से समझता है। एक कलाकार की नजर से और एक इंसान की नजर से। कलाकार जनता का प्रतिनिधि बनता है तो वह उनके लिए काम भी करेगा। मनोज तिवारी ने दिल्ली में कई तरह के काम कराये हैं।