सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में बीएसएफ ने बॉर्डर से पांच संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। सीमी सुरक्षा बल ने इनके पास से लाखों रुपए कैश व एक लग्जरी गाड़ी बरामद की है। बीएसएफ ने इन्हें खाजूवाला पुलिस को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खाजूवाला में रविवार रात को बॉर्डर पर पबनी पोस्ट के पास एक लग्जरी गाड़ी फॉर्च्यूनर संदिग्ध अवस्था में आती-जाती दिखाई दी। इस पर बीएसएफ दस्ते ने गाड़ी को रेाका। गाड़ी में पांच लोग सवार थे। इनसे पूछताछ की तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। इनके जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर बीएसएफ ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 10 लाख रुपए कैश मिला। इस बारे में कोई ठोस बात नहीं बता पाए तो बीएसएफ ने इन्हें पकड़ लिया। बीएसएफ ने सोमवार सुबह इन्हें खाजूवाला पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।