चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा की किरण खेर 9वें राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी पवन बंसल पर 16839 मतों से अधिक की बढ़त बना ली है। इस सीट पर 2014 को बीजेपी की किरण खेर का कब्जा है। इस समय इस सीट पर 36 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे है। कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार पवन बंसल 10 बजे मतगणना केंद्र पर पहुंचे।यहां मतगणना के दौरान एक ईवीएम मशीन पर पिंक सील न लगी होने के कारण कांग्रेस ने कुछ समय के लिए मतगणना रूकवा दी थी।फिर से यहां मतगणना प्रारंभ हो गई है। सेक्टर-26 सीसीईटी में बनाए गए स्ट्राॅन्ग रूम के सामने मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो गई। इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार के बीच जबरदस्त टक्कर होने की उम्मीद है। शाम तक इस सीट के नतीजे सामने आ जाएंगे और यह तय हो जाएगा कि जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा।