पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों के रुझान आ चुके हैं। इनमें से 8 पर कांग्रेस, 4 पर एनडीए और 1 सीट पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही हैं। राज्य में कुल 278 प्रत्याशी मैदान में हैं। गुरदासपुर सीट भाजपा की तरफ से सुपर स्टार सनी देओल को उतारे जाने के चलते यह सीट सबसे हाईप्रोफाइल सीट बनी हुई है। सनी का मुकाबला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ से है।