कोतवाली देहात पुलिस ने मंगलवार को 17 दिन पूर्व एक महिला के साथ हुए लूटकांड का खुलासा किया है। इस लूटकांड का मास्टमाइंड कोई और नहीं बल्कि महिला का सगा भाई निकला है। पुलिस ने उसके पास से लूट के 35 हजार रूपए बरामद कर लिए हैं। रिश्तों को कलंकित करने वाला यह मामला जिले में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस ने आरोपी भाई व उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाली देहात इलाके की रहने वाली एक महिला ने बीते छह जुलाई को बैंक से 35 हजार रुपए निकाले थे। लेकिन उसका भाई सिकंदर लालच में पड़ गया। उसने अपने दो साथी वसीम व शहबाज के साथ मिलकर बहन के रूपयों को लूटने का प्लान बनाया। बैंक से बाहर आते समय रास्ते में तीनों ने चेहरा ढंककर बहन से रूपए लूट लिए। पीड़िता ने इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई। एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि, पुलिस ने इस मामले में तफ्तीश बढ़ाई तो शक के आधार पर शहबाज को गिरफ्तार किया और कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया। उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए साथी लुटेरों की पहचान भी उजागर कर दी। लेकिन इसके बाद से आरोपी भाई सिकंदर व उसका साथी वसीम फरार हो गया। मंगलवार पुलिस ने दोनों पकड़कर जेल भेज दिया। आरोपी भाई सिकंदर ने बताया कि उसने लालच में आकर अपने साथी वसीम और शहबाज के साथ मिलकर अपनी बहन के खाते से पैसे निकाल कर लाते समय उसको लूटवाने की योजना बनाई थी।